भारत के पास है दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना, जानिए कौन से स्थान पर है चीन और अमेरिका
चीन के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है, लेकिन भारत भी इस मामले में किसी के कम नहीं है। भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है औऱ इसी दम पर भारत ने लद्दाख से चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। रक्षा मामलों की वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट पर रविवार को जारी अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक 100 अंकों के सूचकांक में 82 अंकों के साथ चीन की सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी सेना पर भारी भरकम पैसा खर्च करने वाला अमेरिका 74 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अमेरिका के बाद 69 अंकों के साथ रूस तीसरे और 61 अंकों के साथ भारत चौथे स्थान पर है, जबकि 58 अंकों के साथ फ्रांस पांचवें और 43 अंकों के साथ ब्रिटेन इस सूची में नौवें स्थान पर है।
वहीं, सेना पर सबसे ज्यादा व्यय के मामले में अमेरिका 732 अरब डॉलर (लगभग 53 लाख करोड़ रुपये) के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद 261 अरब डॉलर (लगभग 18 लाख करोड़ रुपये) के साथ चीन दूसरे और 71 अरब डॉलर (लगभग पांच लाख करोड़ रुपये) के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।
अध्ययन में कहा गया है कि सैन्य शक्ति सूचकांक की गणना बजट, निष्क्रिय और सक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, कुल वायु सेना, समुद्री सेना, थल सेना, परमाणु संसाधनों, औसत वेतन, और उपकरणों की संख्या सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर की गई है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, वायु क्षेत्र में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा।