भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,499 नए मामले आए सामने, 255 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर सुधार के पड़ाव में है। वायरस के नए मामले दिन-ब-दिन कम दर्ज किए जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार 499 (11,499) नए मामले सामने आए हैं। वहीं वायरस से 23 हजार 598 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 255 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ देशभर में नए मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 5 हजार 844 (42,905,844) हो गई है।
जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े आज सुबह 8:00 बजे अपडेट किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस के 11,499 के नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस घातक वायरस से 255 लोगों की मौत हो गई है, जिसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,13,481 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,21,881 यानी कि 0.28 फीसद दर है। वहीं बात यदि दैनिक सकारात्मक दर की करें तो यह 1.01 फीसद पर है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.48 फीसद दर्ज किया गया है।
जबकि देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 4,22,70,482 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित खुराक 1,77,17,68,379 करोड़ से अधिक हो गई है।