स्थायी शांति के लिए भारत-पाकिस्तान को कश्मीर समेत सभी मुद्दों को वार्ता के जरिये सुलझाना चाहिए
भारत-पाकिस्तान रिश्ते को लेकर पाक उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक आफताब हसन खान ने मंगलवार को बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए दोनों देशों को जम्मू-कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों को आपसी बातचीत के जरिये सुलझाना चाहिए।
पाक पीएम और सेना प्रमुख ने भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के दिए संकेत
बता दें कि पिछले दिनों दोनों देशों के शीर्ष सैन्य प्रमुखों ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते की बहाली की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के संकेत दिए हैं।
पाक के वरिष्ठ राजनयिक खान ने कहा- विकास के लिए जरूरी है क्षेत्र में शांति और स्थिरता हो
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह पर आफताब हसन खान ने कहा, ‘इस मौके पर मैं शांति और स्थिरता पर जोर देना चाहूंगा। क्षेत्र में स्थित सभी देशों के विकास के लिए यह आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध चाहता है।
वर्षों से लंबित कश्मीर मुद्दे पर बातचीत किया जाना आवश्यक: पाक
खान ने कहा, ‘क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए आवश्यक है कि सभी द्विपक्षीय मुद्दों को बातचीत के जरिये हल किया जाए। वर्षों से लंबित जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दों पर बातचीत किया जाना आवश्यक है। कश्मीर का मसला पिछले 70 सालों से चल रहा है।’
राजनयिक ने कहा- दोनों देश युद्ध की जगह गरीबी और अशिक्षा दूर करने की दिशा में करें काम
राजनयिक ने आगे कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देश युद्ध के बारे में सोचने की जगह अपने देश में गरीबी और अशिक्षा दूर करने की दिशा में काम करें। यह तभी संभव है जब दोनों देशों के बीच शांति होगी।