देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,032 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर घटकर 1.44 फीसद रह गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 17,484 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 97.13% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.43% है।

देश में 19.90 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 19.90 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार(3 फरवरी, 2021) तक 19,92,16,019 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,42,841 टेस्ट कल किए गए हैं।