India Coronavirus News Updates: वैश्विक स्तर पर भारत में एक लाख पर सबसे कम मौत, 93 फीसद मरीज हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्य बढ़कर 94 लाख से अधिक हो गई है। इसमें से 88 लाख 84 हजार से अधिक लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंक़़डों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94 लाख 31 हजार 692 हो गई है। 443 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संक्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4 लाख 46 हजार 952 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.74 फीसद है।