भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को दर्शाता है ‘लीजन आफ मेरिट’ पुरस्कार : जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अमेरिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन आफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाना दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने इसकी सही क्षमता को पहचाना और इसकी प्रगति को निर्देशित किया। विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षो में भी दोनों देशों के बीच संबंधों में विकास का क्रम जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन से यह पुरस्कार प्राप्त किया। भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। जस्टर ने कहा, ‘भारत-अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी की आपकी प्रतिबद्धता की हम सराहना करते हैं। यह अवार्ड शिंजो एबी और मारिसन को भी दिया गया है जो स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत के हमारे नेताओं के साझा दृष्टिकोण को मान्यता देते हैं।’