प्रभारी मंत्री ने ली कबरई विकास भवन सभागार में ब्लॉक स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
महोबा। राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उत्तरप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद महोबा डॉ जीएस धर्मेश जी ने भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के साथ कबरई विकास भवन सभागार में ब्लॉक स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा पीएम आवास योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा एनआरएलएम की 6 सखियों को रोजगार से जोड़ने हेतु विद्युत मीटर रीडर वितरित किए।
समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी ने ब्लॉक पर किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।उन्होंने जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए।डीएम सत्येंद्र कुमार ने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कबरई विकासखण्ड में 48615 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे हैं तथा 3761 लाभार्थियों को विधवा पेंशन, 1471 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन, 10272 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन तथा 2235 लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत 6 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं, जिनके माता या पिता या दोनों ने कोरोना महामारी से जान गंवायी है।सरकार ऐसे लाभार्थियों को लाभान्वित करेगी।प्रभारी मंत्री ने समीक्षा के दौरान पूर्ति निरीक्षक आलोक पटेरिया को सख्त निर्देश दिए कि राशन वितरण में किसी भी तरह की शिकायत न मिले, अन्यथा कार्रवाही होगी।वितरण में गड़बड़ी सम्बन्धी सही शिकायत मिलने पर कोटेदार का कोटा तुरंत सस्पेंड किया जाए। एफआरओ राम किशुन यादव को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण की पूरी तैयारी कर ली जाए और लक्ष्य के अनुरूप वृहत वृक्षारोपण किया जाए।बैठक के उपरांत मंत्री महोदय, डीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इसके उपरांत मंत्री महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई का निरीक्षण किया।यहां संचालित टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि जनपद महोबा में इस समय कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है, इस उत्तम कार्य के लिए पूरे जिले के अधिकारी व कर्मचारी गण बधाई के पात्र हैं, परंतु इसके दूरगामी प्रभाव से बचने के लिए टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पंचायत वार बड़ी संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित कर सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीडीओ आरएस गौतम, पीडी डीएन पांडेय, एसडीएम सदर मो अवेश, सीओ सदर राम प्रवेश राय, डीआईओ सतीश यादव, बीडीओ कबरई रजनीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।