22 November, 2024 (Friday)

इमरान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट; बागि‍यों पर लगाई ताउम्र बैन की गुहार, नेशनल असेंबली ने 123 PTI सदस्‍यों के इस्तीफे किए स्वीकार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (Pakistan’s National Assembly) के उपाध्यक्ष कासिम सूरी (Qasim Suri) ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 123 सदस्‍यों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के बाकी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इन्‍हें बनाया पार्टी

समाचार एजेंसी आइएएनएस पाकिस्‍तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के हवाले से बताया है कि इमरान ने अपनी याचिका में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, पाकिस्तान के चुनाव आयोग, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव को पार्टी बनाया है। संविधान के अनुच्छेद 184 (3) के तहत दायर याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को संविधान के अधिकारों का हनन होने पर दखल देने का अधिकार है।

याचिका में यह लगाई गुहार 

याचिका में यह भी कहा गया है कि अविश्वास प्रस्ताव के तहत मतदान के दौरान पीटीआई के बागी सांसदों के मतों की गिनती नहीं की जानी चाहिए थी। यदि कोई सदस्य पार्टी छोड़ना चाहता है तो उसे संविधान के अनुच्छेद 63-ए के अनुसार दल बदलने से पहले नेशनल असेंबली के सदस्य पद से इस्तीफा देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ऐसे में शीर्ष अदालत को बागी पीटीआइ सदस्यों को आजीवन संसदीय मामलों से अयोग्य घोषित करना चाहिए।

इमरान की पार्टी के 123 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी (Pakistan’s National Assembly, Qasim Suri) ने इमरान की पार्टी के 123 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। मालूम हो कि इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से हटाने के बाद इन सांसदों ने नेशनल असेंबली से सामूहिक रूप से त्‍यागपत्र दे दिया था। सांसदों का कहना है कि वे पाकिस्तान को लूटने वाले भ्रष्‍टाचारियों के साथ सदन में नहीं बैठेगें।

राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को पीटा

समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जारी दुष्प्रचार के बीच एक राजनीतिक दल के सात कार्यकर्ताओं ने एक सैन्य अधिकारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। लाहौर पुलिस ने गुरुवार को मेजर हारिस को पीटने वाले सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। लाहौर पुलिस प्रमुख शहजादा सुल्तान ने कहा, ‘हमने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।’ हालांकि, उन्होंने राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *