02 November, 2024 (Saturday)

इंफाल में बोले अमित शाह- इनर लाइन परमिट PM मोदी का मणिपुर के लोगों के लिए सबसे बड़ा उपहार

गृहमंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज अमित शाह मणिपुर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दौरे के तहत इंफाल पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने यहं कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यहां इंफाल में अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में विकास की शुरुआत हो गई है। अमित शाह ने कहा कि हमने बीते 3 सालों में मणिपुर का चेहरा बदल दिया है।

इनर लाइन परमिट देने का किया जिक्र

अमित शाह ने कहा कि इनर लाइन परमिट PM मोदी का मणिपुर के लोगों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। अमित शाह ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने ​साढ़े छह साल के अंदर पूर्वोत्तर भारत में विकास की बाढ़ लाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मूल निवासियों के लिए इनर लाइन परमिट की मांग करते-करते मणिपुर वाले भूल गए थे, 2019 में मोदी जी ने तय किया कि इनर लाइन परमिट मणिपुर को न देना मणिपुर के मूल निवासियों के साथ अन्याय है और मांगे बगैर इनर लाइन परमिट देने का काम किया।

क्या होता है इनर लाइन परमिट सिस्टम ?

इनर लाइन परमिट सिस्टम के तहत देश के दूसरे राज्यों से मणिपुर जाने वाले लोगों को पहले परमिशन लेनी होगी। ये परमिशन ही इनर लाइन परमिट सिस्टम कहा जाता है। इस सिस्टम का उद्देश्य राज्य में दूसरे राज्यों से आए लोगों को बसने से रोकना है। इस पूरे सिस्टम का उद्देश्य राज्य के मूल नागरिकों की आबादी, जमीन, नौकरी और अन्य सुविधाओं को सुरक्षित करना है।

मणिपुर में विकास की बयार ने बदली तस्वीर

गृह मंत्री अमित शाह ने इंफाल में जनसभा में कहा कि पहले मणिपुर की कानून-व्यवस्था की चर्चा होती थी, लेकिन यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद मणिपुर कभी बंद नहीं हुआ है। शाह ने कहा कि अब मणिपुर विकास के पथ पर है। पिछले तीन साल में हमने मणिपुर का चेहरा बदल दिया है।

अमित शाह ने कहा कि इससे पहले पूर्वोत्तर अलगाववाद और हिंसा के लिए जाना जाता था। लेकिन पिछले 6 वर्षों में, लगभग सभी सशस्त्र समूहों ने एक के बाद एक हथियार डाले। हिंसा थम गई है। मुझे उम्मीद है कि शेष सशस्त्र समूह हिंसा से दूर रहेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे।

अमित शाह ने कहा कि पहले यहां लोगों को रोजी-रोटी की दिक्कत होती थी। यहां बंद हुआ करता था। जिससे लोगों को परेशानी होती थी। अमित शाह ने कहा कि लोगों के घरों में गैस नहीं होती थी, बच्चों के लिए रोटी नहीं थी। साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों हाथ मजबूत होने चाहिए और नॉर्थ ईस्ट दूसरा हाथ है।

शाह ने कहा कि लंबे समय तक, कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में शासन किया, लेकिन कुछ भी नहीं किया, उन्होंने चरमपंथी समूहों से बात नहीं की। लोग मर रहे थे और विकास बाधित था। विकास के नाम पर, उन्होंने केवल ‘भूमि पूजन’ किया, लेकिन हमने उन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इनर लाइन परमिट को लेकर बोले शाह

अमित शाह ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने ​साढ़े छह साल के अंदर पूर्वोत्तर भारत में विकास की बाढ़ लाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मूल निवासियों के लिए इनर लाइन परमिट की मांग करते-करते मणिपुर वाले भूल गए थे, 2019 में मोदी जी ने तय किया कि इनर लाइन परमिट मणिपुर को न देना मणिपुर के मूल निवासियों के साथ अन्याय है और मांगे बगैर इनर लाइन परमिट देने का काम किया।

क्षेत्र में आतंकवाद में आई कमी

गृह मंत्री ने कहा कि इस एरिया में पहले बाढ़ आती थी लेकिन अब यहां विकास की बाढ़ है। उन्होंने कहा कि यहां आतंकवाद में कमी आई है और यहां आतंकी मुख्यधारा में आने का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूर्वोत्तर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए…आठ चरमपंथी समूहों के 644 कैडरों ने 2,500 से अधिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में शामिल हुए।

शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर अलगाववाद और हिंसा के लिए जाना जाता था। लेकिन पिछले 6 वर्षों में, लगभग सभी सशस्त्र समूहों ने एक के बाद एक हथियार डाले। हिंसा थम गई है। मुझे उम्मीद है कि शेष सशस्त्र समूह हिंसा से दूर रहेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने किया था स्वागत

यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। यहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री यहां कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। आज अपने दौरे में अमित शाह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

कामाख्या मंदिर में किए दर्शन

मणिपुर रवाना होने से पहले अमित शाह असम में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर गए। मणिपुर दौरे से पहले अमित शाह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी दर्शन करने पहुंचे।

कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला

आज इम्फाल में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज, इम्फाल में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस, नई दिल्ली के द्वारका में मणिपुर भवन, राज्य के मूंगखोंग में आईआईटी, इंफाल में राज्य पुलिस का मुख्यालय और इंफाल में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शहर शामिल है।

शाह पूर्वोत्तर की तीन दिवसीय यात्रा पर पर शनिवार सुबह असम के दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने असम में विकास को लेकर कई बातें कीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *