02 November, 2024 (Saturday)

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग ट्रायल को तेजी से चाहते हैं अमेरिकी सीनेट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ऐतिहासिक दूसरे महाभियोग ट्रायल की ओर हैं, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसमें सीनेटर चाहते हैं कि इसे जल्दी से किया जाए। ट्रायल के दौरान सीनेट को यह फैसला करना है कि 6 जनवरी को यूएस कैपिटल की घेराबंदी करने के लिए ट्रंप को उनके समर्थकों की हिंसक भीड़ को उकसाने का दोषी ठहराया जाए या नहीं।

द हिल ने बताया, सीनेट के प्रमुख नेता चार्ल्स शूमर और अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल अभी भी ट्रायल को लेकर संगठन से एक डील चाहते हैं। सीनेटर केविन क्रैमर ने कहा, ‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि यह एक सप्ताह से आगे बढ़ने वाला है … मुझे नहीं लगता कि इस चीज के लिए किसी में बहुत उत्साह है।’

सीनेटर जॉन थुन(नंबर दो सीनेट रिपब्लिकन) ने द हिल को बताया कि दोनों पक्षों को एक छोटे ट्रायल की जरूरत नजर आ रही है। इस बड़ा नहीं होना चाहिए। यह तर्क देते हुए कि ट्रंप का महाभियोग ट्रायल आवश्यक है, सीनेट डेमोक्रेट ने राष्ट्रपति जो बाइडन के COVID-19 राहत पैकेज पर ध्यान केंद्रित कर किया।

सीनेटर रिचर्ड ब्लूशहाल ने सी.एन.एन. को कहा, ‘यह एक छोटा ट्रायल होगा। इसमें कुछ भी छुपाना जैसा नहीं है, यह खुला है, जिसमें ट्रंप ने अपने ट्वीट में कैपिटल में आने के लिए अपने लोगों को कहा था।’ एक वरिष्ठ जीओपी सीनेटर ने बताया कि उन्हें लगता है कि ट्रायल शुक्रवार या शनिवार को जल्द से जल्द निपट सकता है, क्योंकि यही दोनों पक्ष शायद करना चाहते हैं।
बता दें कि ट्रंप के बरी होने की उम्मीद सभी सीनेटरों पर है। सभी 100 सीनेटर को पहले अपने डेस्क पर बैठना होगा और हाउस डेमोक्रेट द्वारा दंगों की घंटो की ग्राफिक टेस्टीमनी सुनना होगा, जिसमें पांच लोग मारे गए थे। सदन ने यूएस कैपिटल में हुई हिंसा के एक सप्ताह बाद यानि 13 जनवरी को

ट्रंप पर महाभियोग लगाया था।

वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने कहा है कि सीनेट में महाभियोग की सुनवाई के दौरान वह किसी तरह की गवाही नहीं देंगे। दरअसल, महाभियोग की कार्रवाई देख रहे प्रबंधकों ने पूर्व राष्ट्रपति को गुरुवार को छह जनवरी की घटना में अपनी भूमिका के संबंध में गवाही देने के लिए बुलाया था। इसके जवाब में ट्रंप के वकीलों ने इसे पब्लिक रिलेशन स्टंट बताते हुए इसमें शामिल होने से इन्कार कर दिया था। हाल ही में ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए। ट्रंप ने गैब पर अपने पुराने अकाउंट को एक्‍टिव किया और 4 फरवरी को ट्रंप ने कांग्रेसी जेमी रस्किन को संबोधित करते हुए अपने ऊपर चल रहे महाभियोग पर एक लेटर पोस्‍ट किया है। उस पत्र पर उनके वकीलों ने हस्‍ताक्षर किए हैं। पत्र में कहा गया है कि आप अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति के खिलाफ अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, जो एक आम नागरकि है। ट्रंप के इस पोस्‍ट के बाद कार्यकर्ताओं में निश्चित रूप से उत्‍साहित हुए होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *