22 April, 2025 (Tuesday)

सरकार के सामने उठायेंगे मेयर और पार्षदों के अधिकारों की मांग: मेयर

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल का महासचिव चुने जाने पर मेयर संजीव वालिया का बुधवार को नगर निगम परिसर में पार्षदों ने बुके भंेट कर व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया। मेयर संजीव वालिया को लखनऊ में मेयर काउंसिल की बैठक में उपमुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा व नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में सर्व सम्मति से काउंसिल का महासचिव चुना गया। मेयर संजीव वालिया ने इस अवसर पर कहा कि मेयर व पार्षदों के अधिकारों में वृद्धि तथा पार्षदों का मानदेय बढ़ाकर एक सम्मान राशि देने की बात मजबूती से सरकार के सामने रखी जायेगी। मेयर काउंसिल द्वारा 74 वंे संविधान संशोधन में मेयर व पार्षदों के अधिकारों की बात को लागू करने पर भी जोर दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल का महासचिव चुने जाने के बाद लखनऊ से सहारनपुर लौटने पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन व निगम स्टाफ के अलावा पार्षदों ने बुके भेंट कर व मल्यार्पण कर अभिनंदन किया। अनेक पार्षदों ने मिष्ठान भी वितरित किया।  इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि मेयर काउंसिल ने मेयर व पार्षदों के अधिकार बढ़ाने के लिए एक रणनीति तय की है। जिसके लिए सरकार के सामने मजबूती से इस मुद्दे को उठाया जायेगा।
मेयर वालिया ने कहा कि आज जब सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पार्षदों का सहयोग लिया जा रहा है और वार्डो में उनके नेतृत्व में निगरानी कमेटियों का गठन किया जा रहा है तथा जन प्रतिनिधि के रुप में सीधे जनता के प्रति उनकी जवाबदेही बढ़ती जा रही है, ऐसी स्थिति में पार्षदों को अनेक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उन समस्याओं के निस्तारण, उनके अधिकारों में वृद्धि के लिए आवश्यक है कि मेयर व पार्षदों के हितों की बात मजबूती के साथ सरकार के सामने रखी जाए। उन्होंने कहा कि पार्षदों को पूरे दिन जनता के बीच रहकर सेवा करनी पड़ती है, अतः यह महसूस किया जा रहा है पार्षदों का मानदेय बढ़ाते हुए एक सम्मानजनक राशि उन्हें दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये बात भी मजबूती से सरकार के सामने रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि मेयर काउंसिल द्वारा 74 वंे संविधान संशोधन में मेयर व पार्षदों के अधिकारों की बात को लागू करने पर जोर दिया जायेगा।
मेयर वालिया का अभिनंदन करने वाले पार्षदों में श्रीमती पिंकी गुप्ता, कु.ज्योति अग्रवाल, टिंकू अरोड़ा, उमेश शर्मा, अशोक राजपूत, मंसूर बदर, विराट पुरी, विजय कालड़ा, सुनील शर्मा, सलीम अंसारी, गुलशेर, शहजाद चैधरी, शहजाद मलिक, शाहिद कुरैशी, गोपालदास, कार्तिक चैहान, हाजी बहार, मुकेश गक्खड़, मनोज जैन, मानसिंह जैन, संजय गर्ग, भूरासिंह प्रजापति, अनिल पप्पू, कुशल पठानिया, रमेश छाबड़ा, नरेश रावत, प्रदीप उपाध्याय, अंकुर अग्रवाल, रिजवान अहमद आदि के अलावा पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, अजय शर्मा, शकील प्रधान, विपिन शर्मा, सुरेंद्र धवन आदि शामिल रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *