24 November, 2024 (Sunday)

आई.पी.एस.आर को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दिया “एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड “

आई.पी.एस.आर .ग्रुप ऑफ़ को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य
केलिए उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्माजी ने “एकेडमिक एक्सीलेंस” का अवार्ड प्रदान
किया।यह सम्मान संस्थान को एम.फार्मा, बी.फार्मा ,डी.फार्मा, एम.बी.ए ,इंटीग्रेटेड एम.बी.ए,
पी.जी.डी.एम ,बी.टी.सी पाठ्यक्रम में किए गए सफलतम प्रयास हेतु प्रदान दिया गया।
न्यूज़ -18 समाचार समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ
.दिनेश शर्मा जी ने यह सम्मान संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी एवं अध्यक्ष
डॉ जितेंद्र तिवारी जी को प्रदान किया ।इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल
तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में कहां की आज  एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड पाकर मैं अपने आप
को अत्याधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आई.पी.एस.आर समूह ने उच्च और गुणवत्ता पूर्ण
शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए कारकों का चयन किया है
,हमारा दृष्टिकोण एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जो बौद्धिक रूप से सक्षम अभिनव और
उद्यमशीलता पेशेवरों के विकास को बढ़ावा देगा। आई.पी.एस.आर .का उद्देश राष्ट्र और मानव
जाति के कल्याण के लिए छात्रों का सर्वागीण विकास करना है ।
साथ ही न्यूज़-18 को संबोधित करते हुए ,संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी  ने
कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से आई.पी.एस.आर के
समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने कार्य किया है,वह अत्यंत सराहनीय है। जिनके
अभूतपूर्व एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य को सकारात्मक दिशा देकर संस्थान को उत्तर प्रदेश का
शैक्षणिक एक्सीलेंस अवार्ड दिलाने की भागीदारी सुनिश्चित हुई है जिनके हम आभारी हैं ।बताते
चलें कि आई .पी. एस. आर .ग्रुप ने साल 2007 में बैचलर ऑफ फार्मेसी से कोर्स के साथ
शुरुआत की ,फिर उत्साह के साथ संस्थान ने साल 2008 में अपना एम.बी.ए प्रोग्राम शुरू किया
और एम फॉर्म ( फार्मास्यूटिक्स एवं फार्माकोलॉजी) और डी .फॉर्म जैसे कैरियर उन्मुख पाठ्यक्रम
शुरू करके अपने शिक्षा के क्षेत्र का विस्तार किया। संस्थान का उद्देश्य छात्रों का सफल सार्थक
एवं उज्जवल भविष्य बनाना है ।विगत 16 वर्षों से संस्थान रोजगार रोजगार परक एवं तकनीकी
शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करता आ रहा है ।प्रतिवर्ष अध्ययनरत छात्र- छात्राओं
के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास हेतु
कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जिससे छात्र -छात्राओं का सर्वागीण विकास हो
सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *