कुछ वर्षों से लगातार अपनी बल्लेबाज़ी पर काम कर रहा हूं: राशिद



सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में आखिरी ओवर में चार छक्कों के दम पर राशिद खान (तीन छक्के) ने मैच का पासा पलट दिया और हैदराबाद के हाथ आयी जीत छीन ली। गुजरात टाइटंस को14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाने वाले राशिद ने मैच के बाद कहा,’यह बहुत अच्छा अहसास है। मैं कुछ वर्षों से लगातार अपनी बल्लेबाज़ी पर काम कर रहा हूं।’
राशिद ने कहा,’ मैं सिर्फ़ अपना गेम खेलना चाहता था, अपनी बल्लेबाज़ी पर भरोसा करना चाहता था। सनराइज़र्स के लिए खेलते समय भी मुझे मैच फ़िनिश करने के एकाध मौके मिले थे, लेकिन मैं मैच को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया। हालांकि अब मुझे अच्छा लग रहा है और आगे भी जब कभी मौका मिलेगा तो मेरी यही कोशिश रहेगी कि अपनी टीम के लिए गेम को फ़िनिश करूं।’