मानवाधिकार के लंबित मामलों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने किया बैठक
कुशीनगर । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की वर्चुअल बैठक अपर मुख्य सचिव गृह उ0 प्र0 अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कुशीनगर से जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम मे वर्चुअल बैठक से जुड़े रहे।
वर्चुअल बैठक मे सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश मे मानवाधिकार के लंबित मामलों की चर्चा करते हुए जल्द से जल्द लंबित मामलों को निस्तारण करने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे प्रदेश मे लगभग तीन हजार के आसपास मामले लंबित है। बैठक मे एसी एस होम श्री अवस्थी ने पीलीभीत शाहजहांपुर और एटा के उच्च अधिकारियों से बात करते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए। कुशीनगर में मानवाधिकार के कुल लंबित मामले बीस बताये गये जिनमे से सात मामले निस्तारित हो चुके हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। प्रदेश में लंबित मामलों में ज्यादातर मामले जुडिशल मजिस्ट्रेट इंक्वायरी तथा कारागार विभाग के हैं। अपर सचिव गृह ने सभी मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।