‘दो दुल्हनों’ की वेडिंग फोटोशूट:बचपन की सहेलियों ने साथ जिंदगी बिताने का किया फैसला, हाईकोर्ट का मिला साथ



केरल की एक वेडिंग फोटोशूट इन दिनों चर्चा में है। चर्चा इसलिए कि इस फोटोशूट में कोई दूल्हा नहीं था। दो दुल्हनों ने ही फोटोशूट कराई। दोनों बचपन की सहेलियां हैं। दोनों ने अब साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया है। लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। उन्हें अपने घर वालों और समाज के विरोध का सामना करना पड़ा।
23 साल की नूरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को अचीवमेंट बताया है।
23 साल की नूरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को अचीवमेंट बताया है।
घरवालों ने अलग किया तो कोर्ट ने मिलाया
केरल के एर्नाकुलम जिले की रहने वाली फातिमा नूरा और आदिला नसरीन बचपन की सहेली हैं। दोनों ने कॉलेज तक की पढ़ाई साथ-साथ की। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने सात जीवन बिताने का फैसला किया। लेकिन नूरा और आदिला के कंजरवेटिव फैमिली को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने जबरदस्ती इस जोड़े को अलग कर दिया। जिसके बाद नूरा और आदिला ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने उन्हें साथ रहने की इजाजत दे दी। जिसके बाद से दोनों साथ रह रहे हैं। हालांकि उनके परिवार की ओर से अभी भी इस रिश्ते को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
LGBTQ+ कम्युनिटी के लोग बने रिश्तेदार
नूरा और आदिला के घरवाले अभी भी इस रिश्ते के खिलाफ हैं। फोटोशूट में दोनों के रिश्तेदार शामिल नहीं हुए। ऐसे में LGBTQ+ कम्युनिटी के दूसरे लोगों ने उनका साथ दिया। फोटोशूट में कई समलैंगिक जोड़े पहुंते थे। इससे पहले भी नूरा और आदिला के लीगल सपोर्ट के लिए LGBTQ+ कम्युनिटी आगे आई थी।
साथ रहेंगे लेकिन शादी को कानूनी मान्यता नहीं
केरल हाईकोर्ट ने नूरा और आदिला को साथ रहने की इजाजत भले दे दी है, लेकिन उनका शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिलेगी। दोनों को कपन को मिलने वाली कानूनी सुविधाएं भी नहीं मिल सकती। फिर भी दोनों साथ रहना चाहते हैं। दोनों का अभी शादी का कोई इरादा नहीं है। लेकिन जोड़े का यह भी कहना है कि वे भविष्य में कभी न कभी शादी करेंगे जरूरी; भले उसे कोई लीगल माने या न माने।