अपहृता सहित आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, जेल गिरफ्तार अपहरणकर्ता के एसएचओ जितेंद्र सिंह व पुलिसकर्मी।



कुशीनगर। एक माह पूर्व अगवा की गई एक पन्द्रह वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। उसे अपहरणकर्ता शुक्रवार को
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के नोनिया पट्टी चौराहा से कहीं अन्यत्र ले जाने के फिराक में था।
आरोपित को जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक किशोरी के अपहरण की सूचना पर पुलिस मु.अ.सं. 363,366,506,120, 3 (1)एससी, एसटी, आईपीसी व 1/4 पाक्सो अधिनियम दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना व मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसएचओ जितेंद्र सिंह, एसआई धर्मेंद्र गौतम, संजय यादव, अनिल यादव, सौरभ सिंह व महिला कांस्टेबल शालू सिंह, सृष्टि सिंह की टीम ने अपहरणकर्ता को नोनिया पट्टी चौराहा से गिरफ्तार कर अपहृता को मुक्त कराया।
आरोपित की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के चन्द्रौटा निवासी शकील पुत्र हसमत के रुप में हुई। एसएचओ ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।