असहायों की मदद करना सबसे पुनीत कार्यः डॉ एबी मलिक मलिक सोशल फाउंडेशन ने गरीब. असहाय एवं मजदूर तबके के 120 लोगों में किया कंबल वितरण



डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर । एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से बेहाल गरीब और असहायों के दर्द को समझते हुए और उनको राहत पहुंचाने के लिए गुरूवार को मलिक सोशल फाउंडेशन द्वारा डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन द्वारा 120 से अधिक लोगों को एक-एक कंबल वितरित किया गया।
मलिक सोशल फाउंडेशन के बैनर तले तहसील क्षेत्र के आशाधरपुर, बीथरिया दृ परसपुर, बयारा, चैराबनगवां, कादीराबाद, सागर रौजा, बढ़या भोलानाथ, अंदुआ, खमरिया, एक घरवा, परसा जमाल आदि गांव में गरीब मजदूर और असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया गया। समाजसेवी डॉ एबी मलिक ने कहा कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर से गरीब तबके के मजदूर और असहाय बेहाल हैं उन्हें अभी तक सरकारी स्तर पर कोई राहत नहीं दी गई है, ऐसे में स्वयंसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि उनकी मदद की जाए।
मलिक ने बताया कि मलिक सोशल फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब असहाय एवं निराश्रित लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र देकर मदद की जाएगी। इस दौरान बदरूज्जमां, मुमताज मलिक, आबिद मलिक, आतिफ हलीम, बिलाल मलिक, हकीमुल्लाह शाह, शमशुल हुदा, जेडएफ मलिक, आरिफ मलिक, शाहनवाज मलिक, कामरान मलिक, इमरान मलिक आदि मौजूद रहे।