स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अकालियों का सिसवां में हंगामा, सुखबीर बादल हिरासत में



पंजाब में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल ने सिसवां में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अकाली कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेचने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को हटाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। वहीं इस दौरान अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को हिरासत में ले लिया गया।
इससे पहले मोहाली में स्वास्थ्य मंत्री का घर घेरा गया था। तब अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने चेतावनी दी थी कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा बलबीर सिद्धू को तुरंत बर्खास्त न किया गया तो पंद्रह तारीख को अकाली दल मुख्यमंत्री के घर का घेराव करेगा। मंगलवार को सिद्धू को हटाने की मांग पर अकालियों ने सिसवां स्थित सीएम के फार्म हाउस को घेर लिया।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई घोटाले देखे हैं लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर जो घोटाला किया गया वह उन्होंने कभी नहीं देखा। बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने नाम के आगे से कैप्टन हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी फ्री वैक्सीन लगा रही है। जबकि सरकार मुनाफा कमा रही है। एसजीपीसी ने कोविड काल में 200 डॉक्टर व डेढ़ सौ नर्सेज रखकर लोगों की सेवा की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पहले फतेह किटों का घोटाला किया। जिस कंपनी को यह सामान बनाने का आर्डर दिया गया उसके पास फतेह किट बनाने का लाइसेंस तक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना आंकड़े संबंधी गलत तथ्य पेश किए।