थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक तुर्कपट्टी पुलिस ने थानाक्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद लोगों से कोविड-19 के रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए फीडबैक लिया। गुरुवार की सायं एसएचओ आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने बरवाराजापाकड़, छहूं, अमवा दूबे, कुरमौटा, धुनवलिया, चन्द्रौटा, गुरवलिया आदि गांवों का भ्रमण किया। पुलिस टीम ने लोगों से बूथ पर कोरोना गाइडलाइंस के शत प्रतिशत पालन किये जाने की लोगों से अपील की। बूथ से 200 मीटर दूर लोगों की मौजूदगी के बारे में बताया तथा बूथ पर मौजूद भौतिक संसाधन आदि का भी निरीक्षण किया। बूथों के अगले बगल स्थित घरों तथा वहां मौजूद अन्य लोगों से से पुलिस ने पूर्व में हुए मतदान की स्थिति, कोई अन्य छोटे-बड़े विवाद या वर्तमान में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों की सक्रियता आदि विषयों पर फीडबैक लिया। इस दौरान उप निरीक्षकगण मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र गौतम, वीरेंद्र कुशवाहा, रामसहाय यादव, आकाश गिरी, एसबी सिंह पदुमनाथ सिंह, संजय यादव, दिनेश चन्द यादव, महिला कांस्टेबल अंजली सिंह, साधना गिरि, सृष्टि सिं आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एसएचओ आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की प्राथमिकता है। अति संवेदनशील मतदान बूथों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।