एचडीएफसी बैंक को पहली तिमाही में 9196 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली : देश और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का जून तिमाही में शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 9,196 करोड़ रुपये रहा है। एचडीएफसी को पिछले साल पहले की समान अवधि में 7,729.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 9,196 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक का शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) इस दौरान 14.5 फीसदी बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17,009.0 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध राजस्व (व्यापार और बाजार से बाजार के नुकसान को छोड़कर) जून तिमाही में 19.8 फीसदी बढ़कर 27,181.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के लिए 22,696.5 करोड़ था।
एचडीएफसी ने बताया कि ऋण पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी से बैंक की शुद्ध आय में वृद्धि को सपोर्ट मिला है। इसकी वजह से जून तिमाही में बैंक का लोन ग्रोथ 22.5 फीसदी, डिपॉजिट ग्रोथ 19.2 फीसदी रहा, जबकि बैलेंस शीट की कुल ग्रोथ 20.3 फीसदी रही। इसी तरह बैंक का टोटल शुद्ध राजस्व जून तिमाही में 25,869.5 करोड़ रुपये रहा है। दरअसल, बैंक के कुल शुद्ध राजस्व में ब्याज आय और अन्य आय भी शामिल है।