हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारम्भ कलश यात्रा में शामिल हुए सांसद



सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के भीमापार में दक्षिण भारतीय सभ्यता पर आधारित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। गत दिवस 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कलशयात्रा में सांसद जगदम्बिका पाल ने भी हिस्सा लिया।
कलश यात्रा के बाद सांसद ने कहा कि यह मंदिर जिले ही नहीं वरन पूर्वांचल का सबसे अत्याधुनिक और ऐतिहासिक मन्दिर है। जनपद वासियों को दक्षिण भारतीय सभ्यता वाले मंदिर का 24 घंटे दर्शन प्राप्त होगा। कहा कि बजरंगबली अजर अमर हैं। भारत में उनके अनंत भक्त हैं। उन्होंने भीमापार निवासी मन्दिर के संस्थापक ओम प्रकाश चौबे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वांचल में दक्षिण भारत की सभ्यता का मनोहारी दृश्य वाला रंग विरंगा बजरंगबली हनुमान जी का मंदिर अदम्य साहस से बनवाया है। कलश यात्रा में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजा योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब व कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह भी शामिल हुए। उक्त नव निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी तक आयोजित है। उक्त आयोजन में 15 फरवरी को पूर्वांचल के मशहूर जागरण कर्ता नंदू मिश्रा द्वारा भजन कीर्तन आयोजित है।