डीआरएम ने बढ़नी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण सुबह 8 बजे बढ़नी से गोरखपुर ट्रेन चलाने की व्यापारियों ने किया माँग
( सिद्धार्थनगर ) मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ॰ मोनिका अग्निहोत्री ने बढ़नी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इसी दौरान कस्बे के जागरूक लोगों ने सुबह 8 बजे बढ़नी से गोरखपुर की यात्रा के लिए कोई ट्रेन न होने की समस्या बताते हुए ज्ञापन सौपा ।
शुक्रवार को अपराह्न करीब सवा एक बजे अपने विशेष रेल यान से बढ़नी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुँची डीआरएम डॉ॰ मोनिकाअग्निहोत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । इसी दौरान कस्बे के व्यापारियों ने प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर की ओर यात्रा करने वाले छात्रो , नौकरी पेशा से जुड़े लोगों , व्यापारियों आदि सहित जनहित की समस्याओ को देखते हुए सुबह 8 बजे बढ़नी से गोरखपुर की ओर ट्रेन का संचलन किये जाने की माँग की। इस पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने शीघ्र ही ट्रेन चलवाने का आश्वासन दिया है। डीआरएम रेलवे सैलून से आकर विंडो ट्रेलिंग करने के उपरांत स्टेशन अधीक्षक एनएस राना को रेल परिचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों हेतु उचित पेयजल न होने पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कृष्ण कुमार को इसकी शीघ्र व्यवस्था हेतु निर्देश दिया। कोविड के पूर्व बढ़नी से गोरखपुर तक चलने वाले डेमू ट्रेन को पुनः चलाये जाने की माँग की है।