बाइक की हैंडल में पिस्टल लटकाकर फिल्मी अंदाज में कर रहा था स्टंट, पुलिस ने पकड़ा Gorakhpur News
मोहद्दीपुर में कैंट पुलिस ने बाइक की हैंडल में पिस्टल लटकाकर स्टंट कर रहे युवक को को पकड़ लिया। उसके साथी मौका पाकर फरार हो गए। आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि सोमवार की रात में पुलिस गश्त कर रही थी। तभी तीन युवक फिल्मी अंदाज में सड़क पर अपनी अपनी बाइक घूमा रहे थे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो दो युवक फरार हो गए। जबकि एक युवक बाइक के साथ पकड़ा गया। उसे बाइक के साथ थाने लाया गया। जहां जांच में उसकी बाइक के हैंडल में लटका पिस्टल मिला। पूछताछ में युवक की पहचान मोहद्दीपुर के जगदंबा गली निवासी अमरनाथ यादव के रूप में हुई। युवक ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस उसके पास नहीं है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
युवती को कार में खींचने वाला गया जेल, साथियों की शुरू हुई तलाश
उधर, युवती को कार में खींचने वाले युवक को कैंट पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। कार में बैठे उसके दो साथियों की तलाश चल रही है। युवती से दुव्र्यवहार करने वाला सिपाही नशे में धुत था। डीजीपी कार्यालय से मंगलवार को घटना की जानकारी ली गई। थाने पहुंची पीडि़त युवती ने अपना बयान दर्ज कराया। विवेचक को बताया कि ड्यूटी से वह लौट रही थी। आफिस के सामने हाईवे पर कार सवार युवक स्कूटी रोककर अपने दो साथियों के साथ छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर सभी लोग उसे खींचकर कार में बैठाने लगे। शोर मचाने पर पहुंचे सहकर्मियों ने कार सवार एक आरोपित को पकड़ लिया। उसके दो साथी फरार हो गए। इसी दौरान पीआरवी पहुंची। गाड़ी से उतरने के बाद नशे में धुत सिपाही मिथिलेश तिवारी ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। सहकर्मियों व स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उनसे भी उलझ गया। सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि जगरनाथपुर के रहने वाले मनीष द्विवेदी व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रास्ता रोककर छेडख़ानी करने का केस दर्ज किया गया है। मंगलवार की दोपहर में मनीष को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। निलंबित सिपाही मिथिलेश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।