गुरुग्राम में बैठकर अमेरिकी लोगों को ठगने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने बुधवार तड़के गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित स्पेज टॉवर में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। दोनों कॉल सेंटरों को दो भाई चला रहे थे। कॉल सेंटर में अमेरिकी लोगों को एक हजार से पांच हजार डॉलर तक की ग्रांट्स देने के नाम पर उनसे 100 से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे। आरोपी गूगल कार्ड से रुपये ऐंठते थे।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। मौके से साढ़े आठ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ-साथ दो लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क भी जब्त की है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उनकी टीम को फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली थी। इस पर टीम को तैयार कर वह सेक्टर-49 स्थित आईटी स्पेज पार्क में पहुंचे। चौथी मंजिल पर 401 और 404 पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। उन्होंने बताया कि 401 में छह लड़के और चार लड़कियां, जबकि 404 में 10 लड़के और दो लड़कियां काम करते मिले। दोनों कॉल सेंटर से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने मौके से अंशुल मेहता निवासी मकान नंबर 796 मीरा बाग लक्ष्मी नगर नई दिल्ली और अक्षय मेहता निवासी मकान नंबर 796 मीरा बाग लक्ष्मी नगर नई दिल्ली के रूप में हुई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी छह साल पहले गुरुग्राम में कॉल सेंटरों पर नौकरी कर चुके हैं। कॉल सेंटर में नौकरी करने के दौरान ही इन्हें अपना कॉल सेंटर खोलकर अधिक रुपये कमाने का प्लान तैयार किया था। नवंबर 2020 में इन्होंने फर्जी कॉल सेंटर खोला तब से ये अमेरिकी लोगों को के साथ ठगी कर रहे थे।