02 November, 2024 (Saturday)

GST कलेक्‍शन ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चौथी बार पार किया 1.30 लाख करोड़ का मार्क

भारत का जीएसटी संग्रह जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 138,394 करोड़ रुपये हो गया। आधिकारिक आंकड़ा सोमवार को जारी किया गया। अनुक्रमिक आधार पर, दिसंबर 2021 का संग्रह 129,780 करोड़ रुपये रहा। यह चौथी बार है, जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मासिक जीएसटी संग्रह 139,708 करोड़ रुपये था।

जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, जनवरी 2022 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 26 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये

मंत्रालय के अनुसार, जनवरी 2022 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये और उपकर लगभग 9,674 करोड़ रुपये रहा।

दाखिल रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़

30 जनवरी 2022 तक दाखिल रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ है जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं। केंद्र ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को जनवरी 2022 में 18,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा भी जारी किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *