ननौता पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



(सहारनपुर )एसएसपी डॉ एस के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं धरपकड़ महा अभियान के तहत थाना ननौता पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अमानपुर नहर पुल गंगोह रोड पर दौरान चेकिंग तीन बदमाशों को जबरदस्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई गिरफ्तार मुलजिमान के कब्जे से ब्रेजा कार थाना झबरेड़ा व थाना कलियर उत्तराखंड से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए डुप्लेक्स 12 टीआरएक्स दो तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस एक नाजायज भी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है इस संबंध में थाना नानौता पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया गिरफ्तार मुलजिम में आदर्श तोमर रवि कुमार कुलदीप तोमर इस सफल मुठभेड़ को अंजाम देने वाले थाना अध्यक्ष दिनेश पाल गिरी के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह उप निरीक्षक राजीव कुमार खास तौर से शामिल है