17 November, 2024 (Sunday)

Graduate Admission Process in Lucknow: नेता जी सुभाष कालेज में यूजी दाखिले के लिए होगी परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ-साथ अब अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी स्नातक में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिले लेगा। सत्र 2019 तक यहां प्रवेश परीक्षा होती थी। लेकिन वर्ष 2020 में कोविड-19 की वजह से मेरिट प्रक्रिया अपनाई गई। अब पुन : पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि पीजी में प्रवेश मेरिट से ही लिए जाएंगे। यूजी और पीजी में आनलाइन पंजीकरण 26 मार्च से शुरू होंगे। इसके अलावा नाका स्थित डीएवी कालेज में 18 मार्च और अवध गर्ल्स पीजी कालेज 22 मार्च से आनलाइन पंजीकरण शुरू करने की तिथि तय कर दी है।

26 मार्च से होगा पंजीकरण

विषय : सीटें

  • बीए 600
  • बीकाम 120
  • बीएससी 100
  • पीजी एमए समाजशास्त्र 80
  • एआइएच 80
  • अर्थशास्त्र 80
  • गृह विज्ञान 20
  •  एमएससी जुलाजी : 30

नोट : पंजीकरण शुल्क 500 रुपये, वेबसाइट www.nscbggdc.com

‘कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में स्नातक के प्रवेश मेरिट से लिए गए थे। इस बार प्रवेश परीक्षा होगी। 26 मार्च से यूजी और पीजी में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इसका विस्तृत विवरण जल्द वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।    -प्रो. अनुराधा तिवारी, प्राचार्य, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय

डीएवी कालेज : आनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 मार्च से

कोर्स और सीटें

  •  बीएससी : 350 सीटें
  •  बीए 500 सीटें,
  •  एमए एआइएच 60 सीटें
  •  एलएलबी 180 सीटें
  •  आनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www.davdegreelu.in
  • आवेदन शुल्क : बीए, बीएससी : 800 रुपये, एलएलबी : एक हजार रुपये
  •  दाखिले की प्रक्रिया : मेरिट से होगी

अवध गर्ल्स पीजी कालेज : 22 मार्च से प्रस्तावित

कोर्स और सीटें

  •  बीए : 400
  •  बीकाम : 240
  •  एमए इंग्लिश : 60
  •  आवेदन शुल्क : 800 रुपये
  •  आनलाइन के लिए वेबसाइट : www.agdc.ac.in

केकेसी : 25 मार्च से होंगे रजिस्ट्रेशन

इन कोर्सों में होंगे दाखिले : बीए, बीकाम, बीएससी बायो, बीएससी मैथ्स, एलएलबी, बीबीए (आइबी), बीकाम आनर्स, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी सांख्यिकी, बीपीएड, एमपीएड, एमकाम प्योर कामर्स, एमएससी बाटनी, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी इंग्लिश, एमए सोशियोलाजी, एमए इकोनामिक्स, एमए हिन्दी। आनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www. www.jnpg.org.in। पंजीकरण शुल्क : 700 रुपये

नवयुग कन्या महाविद्यालय : अप्रैल के पहले सप्ताह से पंजीकरण

कोर्स और सीटें

  • बीए 700
  • बीकाम 240
  • बीएससी 190
  • एमकाम 50
  • आवेदन फार्म : आनलाइन और आफलाइन
  • आवेदन शुल्क : 900 रुपये
  • वेबसाइट : www.nkmv.org.in
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *