राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक



( सिद्धार्थनगर )।महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का 3 दिसम्बर को जनपद में संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की।
उक्त बैठक में डीएम ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर तैयारी बैठक की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण जिनको जो दायित्व सौंपा गया है उसे प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे। इसके पश्चात सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव के साथ जिलाधकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा माननीय राज्यपाल के आगमन को लेकर बैठक किया गया। माननीय राज्यपाल के ठहरने के लिए अतिथि गृह का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ समस्त व्यवस्थाओं साफ सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके पश्चात दीक्षांत समारोह मंच व हेलीपैड को देखा गया।
जिलाधकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा प्राथमिक विद्यालय महादेवा कुर्मी विकास खण्ड बर्डपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।