कृषकों को फसल बीमा के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना



( सिद्धार्थनगर )/जनपद के कृषकों में फसल बीमा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर, श्री राम बचन राम उप कृषि निदेशक सिद्धार्थनगर एवं यूनिवर्सल बीमा कम्पनी के जनपदीय प्रतिनिधि अजय कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन रवाना किया गया। जनपद में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कं0 लि0 जनपद शाखा सिद्धार्थनगर द्वारा फसल बीमा का कार्य किया जा रहा है। इच्छुक कृषक बन्धु अपनी फसल की बीमा का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा जन सेवा केन्द्र से करा सकते है, पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 31.12.2021 है। जनपदीय प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि खरीफ सीजन में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के बीमा धनराशि का भुगतान मु0-37472865.00 सम्बन्धित कृषकों को किया गया है।