राज्यपाल ने किया 11 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कराए गए कार्यों का दिया विवरण



कुशीनगर। राजस्थान के राज्यपाल व देवरिया के पूर्व सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि
कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है इससे अब कुशीनगर जनपद का विकास तेजी से होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मेडिकल कालेज की स्वीकृति दी गई तथा बेरोजगारों के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कराकर विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया गया है।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों से वार्ता कर सांसद निधि से कराए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए जनपद के 11 प्रियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। राज्यपाल श्री मिश्र ने जिलाधिकारी एसराज लिंगम के कार्यो की प्रशंसा करते हुए विकास कार्यों में जनपद को आगे बढाने व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने की उम्मीद जताई।
इस दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि प्रारम्भ से वर्ष 2014-15 से अब तक कराए गए कुल 921 कार्य स्वीकृत कराकर कराये गये है जबकि लोकार्पित कार्यों की संख्या 899 है। इसके अलावा 16 जनवरी-2021 को लोकार्पित एंव किये जा रहे व निर्माणाधीन कार्यों की संख्या 11-11 है। डीएम ने एक- एक कर सभी कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी कार्य अभी अधूरे हैं वो शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण, व उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।