सरकार ने 26 जनवरी को भारतीय मिशन के बाहर खालिस्तान प्रदर्शनों को लेकर सतर्क रहने को कहा
प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा 26 जनवरी को ब्रिटेन जैसे देशों में स्थित भारतीय मिशन के बाहर प्रदर्शन का आह्वान किए जाने की खबरों के बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने उन देशों से मिशन परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जहां भी भारतीय मिशन को भारत विरोधी गतिविधियों की जानकारी मिले, उसे संबंधित देश की सरकार के समक्ष उठाएं और उनके साथ मिलकर काम करें। 26 जनवरी को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस द्वारा भारतीय मिशन का घेराव किए जाने के आह्वान के सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा, राजनयिक मिशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेजबान देश की होती है। हमने इन देशों से हमारे मिशन और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
वार्ता के अगले दौर के लिए संपर्क में हैं भारत-चीन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत और चीन अगले दौर की उच्चस्तरीय वार्ता के लिए करीबी संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देश अगले दौर की बातचीत जल्द से जल्द करने पर सहमत हैं और उसके लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं।