25 November, 2024 (Monday)

Gorakhpur Health News: गोरखपुर में आज खुली रहेगी ओपीडी, डाक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी मंगलवार को खुली रहेगी। ओपीडी सुबह आठ बजे खुल जाएगी और दोपहर बाद दो बजे तक मरीज देखे जाएंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बाबा राघव दास मेडिकल कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में डाक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। जानें कि किस विभाग की ओपीडी में किस डाक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

आज स्वास्थ्य केंद्र पाली में देखे जाएंगे मानसिक रोगी

जिला अस्पताल में मानसिक रोग विभाग की ओपीडी मंगलवार को बंद रहेगी। ओपीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में चलेगी। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अमित कुमार शाही वहां मरीजों का इलाज करेंगे।

एम्स

सीना रोग विभाग- डा. सुबोध कुमार

सर्जरी – डा. रवि गुप्ता, डा. गौरव गुप्ता

चर्म रोग विभाग- डा. सुनील कुमार गुप्ता

नाक, कान व गला रोग विभाग- डा. रुचिका अग्रवाल

मानसिक रोग विभाग- डा. मनोज पृथ्वीराज

दंत रोग विभाग- डा. ईशा श्रीवास्तव

बाल रोग विभाग – डा. कृतिमोहन

मेडिसिन – डा. कनिष्क कुमार, डा. राकेश रोशन

फेमिली मेडिसिन- डा. अमित रंजन, डा. हरिशंकर जोशी

हड्डी रोग विभाग- डा. सुधीर श्याम कुशवाहा, डा. अजय भारती

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग – डा. विभारानी पीपल, डा. प्रीतिबाला सिंह

शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग- डा. अभिमन्यु वासुदेव

नेत्र रोग विभाग- डा. ऋचा, डा. अलका

रेडियोथेरेपी (कैंसर रोग विभाग)- डा. शशांक शेखर

मेडिकल कालेज

मानसिक रोग विभाग- डा. आमिल एच. खान

नेत्र रोग विभाग- डा. पंकज सोनी

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. आराधना सिंह

सर्जरी- डा. यूसी सिंह

बाल रोग विभाग- डा. अनिता मेहता व डा. अजित द्विवेदी

न्यूरोलाजी- डा. अजय यादव

मेडिसिन- डा. राजकिशोर सिंह व डा. नीरज चौधरी

टीबी एवं सीना रोग विभाग- सीनियर रेजिडेंट प्रथम

हड्डी रोग विभाग- डा. संजय चौधरी

चर्म रोग विभाग- डा. अनिल गुप्ता

जिला अस्पताल

मेडिसिन- डा. बीके सुमन, डा. राजेश कुमार, डा. महेश चौधरी

बाल रोग विभाग- डा. गौरव, डा. जेएसपी सिंह, डा. एसके श्रीवास्तव

चर्म रोग विभाग- डा. नवीन कुमार वर्मा

हड्डी रोग विभाग- डा. पीके त्रिपाठी

हृदय रोग विभाग- डा. रोहित गुप्ता

सर्जरी- डा. आरडी रमन

नेत्र रोग विभाग- डा. एके राय, डा. बीएन तिवारी

सीना रोग विभाग- डा. बी. कुमार, डा. प्रशांत सिंह

जिला महिला अस्पताल

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. सुप्रिया सिंह, डा. सुषमा वर्मा

शिशु गहन चिकित्सा केंद्र- डा. अजय शंकर देवकुलियार।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *