07 April, 2025 (Monday)

Gorakhpur Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने की तरफ गोरखपुर, अब केवल 280 सक्रिय मरीज

गोरखपुर में रविवार को कोरोना वायरस की नमूनों की जांच में 1110 निगेटिव व 34 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 14 लोग शहर के हैं। जिले संक्रमितों की कुल संख्या 21087 हो गई है। 345 की मौत हो चुकी है। 20462 स्वस्थ हो चुके हैं। गोरखपुर में अब केवल 280 सक्रिय मरीज ही हैं।

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में आ चुका है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल न बरतें। बचाव के नियमों का पूरा पालन करते रहें। इसी के बल पर हम यह जंग जीत जाएंगे। तीन हजार से सक्रिय मरीजों की संख्या 280 तक आई है तो इसके पीछे आम जन की जागरूकता ही है। शारीरिक दूरी का पालन व मास्क लगाना न भूलें। समय-समय पर हाथों की सफाई करते रहें।

बाहर से आए लोग जरूर कराएं जांच

सीएमओ ने कहा कि दिल्ली-मुंबई में कोरोना का प्रसार ज्यादा है। इसलिए वहां से आने वाले लोग अपनी जांच जरूर कराएं। फोरेंसिक लैब व चरगांवा स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे जांच चल रही है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क जांच की जा रही है। परिवार के सदस्यों को भी चाहिए कि बाहर से आने वालों की जांच करा लें। इससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी।

टीकाकरण के लिए तैयार किए जा रहे 1400 वैक्सीनेटर

सीएमओ ने बताया कि कोविड टीकाकरण 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए 1400 वैक्सीनेटर तैयार किए जा रहे हैं। उनका प्रशिक्षण चल रहा है। कोशिश की जाएगी कि दो से तीन दिन के भीतर सभी 21 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगा दी जाए।

किन थाना क्षेत्रों में मिले कितने मरीज

शहरी क्षेत्र

कैंट- 06

शाहपुर- 02

कोतवाली- 04

रामगढ़ ताल- 01

गोरखनाथ- 01

ग्रामीण क्षेत्र

ब्रह्मपुर- 01

भटहट- 03

चरगांवा- 10

कौड़ीराम- 01

खोराबार- 03

कैंपियरगंज- 01

अन्य- 01

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *