Gorakhpur Coronavirus Updates: बस्ती जिला कारागार में 27 बंदी समेत 28 मिले कोरोना पाजिटिव
बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिला जेल में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अधिकारी सकते में हैं। रविवार को 843 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 815 निगेटिव जबकि जिला कारागार में निरूद्ध 27 बंदी समेत 28 पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5227 पहुंच गई है।
संक्रमितों की संख्या हुई 5227, सक्रिय मरीजों की संख्या 164
सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि जिला कारागार में संक्रमितों के संपर्क में जो बंदी आए थे उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 27 बंदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें जेल में ही बनाए गए अलग क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 164 पहुंच गई है। रविवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ। वहीं अब तक 4966 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 97 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भी 499 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ ने बताया कि अब तक दो लाख 90 हजार 572 सैंपल लिए गए हैं। दो लाख 90 हजार 73 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें दो लाख 84 हजार 846 निगेटिव मिले हैं। वहीं नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने मय टीम शहर में व गांव में विभिन्न स्वास्थ्य टीमों ने कोरोना जांच के लिए 885 सैंपल लिए।
कोरोना मीटर : बस्ती
कुल केस – 5227/28
सक्रिय केस -164/28
स्वस्थ हुए 4966/01
कुल मौतें 97/00
कुल टेस्ट-290572/885
कोरोना मीटर : महराजगंज
कुल केस/24 घंटे में- 5800/01
सक्रिय केस/24 घंटे में- 06/01
स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 5703/02
कुल मौतें /24 घंटे में- 91/00
कुल टेस्ट/24 घंटे में-328929/936
सिद्धार्थनगर में एक मिला कोरोना पाजिटिव
सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। अब तक 4077 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 50 एक्टिव केस हैं। 3979 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 52 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 289019 लोगों की कोरोना जांच कराई है। 758 की रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि एक दिन के भीतर 12 लोग ठीक हुए हैं। इन्हें आइसोलेशन से वापस घर भेजा गया। अब यह स्वजन के साथ रह सकते हैं। डुमरियागंज के सागर रौजा गांव निवासी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।