बेंगलुरू के सामने होगी गोवा की परीक्षा; चेन्नइयन के खिलाफ जीत का दावेदार होगा जमशेदपुर
रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) में मंगलवार को जब यहां एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के बीच भिड़ंत होगी तो जीत हासिल करने के लिए दोनों को अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। इसी दिन होने वाले दूसरे मुकाबले में जमशेदपुर एफसी का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा।
गोवा ने अपने पहले मैच में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। स्कोरलाइन हालांकि उनके परफार्मेंस के साथ न्याय करता दिख नहीं रहा है। डेगी कार्डोजो की टीम ने ब्रिस्टन फर्नांडिस, मेवान डियास और गोल स्कोरर जोवियाल डियास के रहते हुए चेन्नइयन से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। गोवा ने गेंद को अधिकांश समय तक अपने कब्जे में रखा था और कई मौकों पर चेन्नयन के डिफेंस को परेशान किया था।
इधर, बेंगलुरू ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को 2-0 से हराया था। इस मैच में बेंगलुरू की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था। शिव शक्ति नारायणन जो कि हीरो आईएसएल में भी बेंगलुरू एफसी का हिस्सा थे ने हुइड्रोम थोई सिंह और डिमैटफांग लिंगदोह के साथ अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया था।डिफेंडर रोबिन यादव ने भी प्रभावित किया था। अपनी रक्षापंक्ति में रोबिन ने अपने आईएसएल अनुभव का फायदा लेते हुए नामगयाल भूटिया के साथ अच्छा संयोजन दिखाया था।
दिन के दूसरे मुकाबले में टेबल टापर जमशेदपुर जीत के दावेदार के तौर पर चेन्नइयन से भिड़ेगा लेकिन कोच इंद्रनील चक्रवर्ती को पता है कि पहले मैच में हार झेलने वाली चेन्नई की टीम पलटवार कर सकती है और इसी कारण वह अपनी टीम को सावधान रहने के लिए कहेंगे।
जमशेदपुर ने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 3-0 से हराया था। पियूष ठाकुरी ने उस मैच में दो गोल किए थे। इस टीम ने मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शुरुआत से ही कसा हुआ खेल दिखाया था।सीनियर टीम ने लगभग एक महीने पहले ही लगातार सात मैच जीतते हुए आईएसएल का लीग शील्ड हासिल किया था और अब जूनियर टीम अपने सीनियरों के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब दिख रही है, ऐसे में चेन्नइयन के लिए पहली जीत की राह किसी भी सूरत में आसान नहीं होने वाली है।
चेन्नइयन को इसके लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गोवा के खिलाफ मैच में सिर्फ सोहेल पाशा प्रभाव दिखा सके थे। कुछ हद तक जानसन मैथ्यूज ने भी प्रभावित किया था। अब अगर इस टीम को जमशेदपुर को हराना है तो उसे अपने डजिफेंस पर काम करना होगा औऱ यह बात कोच क्लोफास एलेक्स अच्छी तरह जानते हैं।