24 November, 2024 (Sunday)

विश्वस्तरीय खिलाड़ी सुनील शर्मा समेत 106 युवाओं ने थामा ‘आप’ का दामन

आम आदमी पार्टी (आप) के हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रामैरॉथन एथलीट सुनील शर्मा समेत 106 युवाओं ने सोमवार को ‘आप’ का दामन थामा।

श्री जैन ने कहा,“सुनील शर्मा एक विश्वस्तरीय धावक है। उन्होंने 2016 में द ग्रेट इंडिया रन में दिल्ली से मुंबई तक 1480 किमी तक दौड़ लगाई थी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली 250 किलोमीटर दौड़ 38 घंटे 25 मिनट में पूरी की। पहलगाम से बाबा अमरनाथ का अप-डाउन मात्र 18 घंटे में पूरा किया, जबकि आम आदमी को यहां पर तीन दिन लगते हैं। सुनील नियमित रूप से विभिन्न राज्यों में होने वाले मैराथन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। वह 2018 में सिरमौर रन-2 में 24 घंटे में 214.73 किलोमीटर की दूरी तय कर एशियाई रिकॉर्ड धारक बनें थे। वह सोशल मीडिया पर हजारों युवा एथलीटों के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। सुनील और उनके साथी अरविंद केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडेल से बेहद प्रभावित है, और इसी वजह से उन्हें आम आदमी पार्टी मे जोड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली में युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे रही है उसी तरह हिमाचल में भी इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाएगी। युवाओं को 100- 200 किमी दूर जाकर अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भविष्य में हिमाचल में कई सारे सुनील शर्मा होंगे, जो सुविधाओं के अभाव में भटकेगें नहीं, बल्कि देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे।”

श्री जैन ने कहा, “अभी तक भापजा के नेता और कार्यकर्ता कहते थे कि अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों को सुविधाएं फ्री में बांट रही है लेकिन अब भाजपा खुद ही हमारी नकल कर रही है, लेकिन फिर भी पूरी तरह नकल करने में नाकाम है। केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में पिछले चार साल से महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है। 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा। पर भाजपा केवल आधे इलाकों में पानी फ्री करने की बात कह रही है। अगर दूसरी पार्टी को हमें कॉपी करना पड़ रहा है तो इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी सही है। भाजपा ने साबित कर दिया कि जो भी उन्होंने पिछले कई सालों से लोगों को उनकी मुफ्त सुविधाओं से वंचित रखा, वो बिल्कुल गलत था। जब असली आम आदमी पार्टी हिमाचल पहुंच चुकी है तो नकल करने वालों की जरूरत नहीं है। इस बार हिमाचल की जनता नकल करने वालों की नहीं बल्कि अकल वालों की सरकार बनाएंगी।”

इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा, “हिमाचल में नेताओं और सरकारी व्यवस्था से तंग आकर मैं आज आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा हूं। मैं पिछले 20 वर्षों से खेल रहा हूं। पिछले चार वर्षों से भारत को विश्व स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। अमेरिका साउथ अफ्रीका, ब्राजील, फ्रांस और ताइवान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हूं। लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के बावजूद केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार द्वारा मुझे अपने गृहनगर में खेलने के लिए मैदान तक की सुविधा नहीं दी गई। प्रैक्टिस के लिए मुझे चंडीगढ़ जाना पड़ता है। गांव में भी कई युवा ऐसे है जिनमें खेल की प्रतिभा तो है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पा रही।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *