Gmail Tips: जीमेल यूजर्स के काम आएगी यह आसान सी ट्रिक, दूर हो जाएगी प्राइवेसी और सेफ्टी की चिंता
दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल नियमित अंतराल पर अपने यूजर्स के लिए धांसू फीचर्स लेकर आता रहता है। गूगल के कई सारे एप्स और फीचर्स हैं, जिनका लाभ यूजर्स को मिलता है। मगर काफी लोग गूगल के कमाल के फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गूगल जीमेल की, जी हां, जीमेल अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विस देता है, जिनके जरिए यूजर्स का काम काफी आसान हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आपका जीमेल का पासवर्ड किसी ने देख लिया है और वह अवैध तरीके से उसका एक्सेस ले सकता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- जीमेल प्राइवेसी बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउजर खोलना है।
- इसके बाद सेटिंग में जाना है, फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपको ‘फोन एस ए सिक्योरिटी की’का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन सामने आएंगे।
- यहां पहले नंबर पर आपका डिवाइस और दूसरे नंबर पर लिंक्ड डिवाइस लिखा मिलेगा।
- इसके बाद आखिर में नीले बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपका जीमेल पूरी तरह से सेफ हो जाएगा। अगर किसी को आपके जीमेल पासवर्ड की जानकारी हैं तो भी आपका कोई नुकसान नहीं होगा।
- जीमेल आईडी सेफ है या नहीं, यह चेक करने के लिए क्रोम ब्राउजर में जाना है, फिर ‘हेव आई बिन Pwned’ सर्च करना है।
- ऐसा करने के बाद जो सबसे पहले वेबसाइट आएगी, उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है।
- फिर ‘Pwned’ के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद अगर किसी भी जगह पर जीमेल आईडी लीक हुई होगी तो उसकी जानकारी सामने आ जाएगी।
- अगर आपको किसी अनजान डिवाइस में ईमेल आईडी नजर आती है तो उसे हटाने के विकल्प भी मिल जाएगा।
- इसके बाद अपनी ईमेल आईडी को बदलकर अपने पासवर्ड को मजबूत कर सकते हैं।
जीमेल में यूजर्स को मिलेगा यह धांसू फीचर
गूगल ने हाल ही में जीमेल के अंदर जेमिनी एआई को कमाल के फीचर के साथ रोलआउट कर दिया है। जेमिनी आधारित जीमेल में अब कई तरह के फायदे मिल सकेंगे। इसमें पोलिश, एडिट और ईमेल की टोन में अपने हिसाब से बदलाव कर सकेगे। यूजर्स को ईमेल ड्राफ्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। यहां पर आपको बता दें कि इस फीचर को गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों के लिए रोलआउट किया गया है। इसके साथ ही जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइसेस एड्स ऑन, जेमिनी एजुकेशन, एजुकेशन प्रीमियम एड ऑन और गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लाभ लेने वाले यूजर्स इस नए अपडेट की सुविधा ले पाएंगे।