17 November, 2024 (Sunday)

कन्या विवाह योजना का झांसा देकर दो किशोरियों को किया अगवा, लखनऊ पुलिस ने ओरैया से आरोपित को दबोचा

राजधानी में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। कन्या विवाह योजना के तहत सरकारी धनराशि दिलाने का झांसा देकर दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के आरोपित को कैसरबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को योजना के तहत रुपये दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपित के पास से मार्कशीट, आय और चरित्र प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

इंस्पेक्टर कैसरबाग आनंद शुक्ला के मुताबिक, मूल रूप से ग्राम शर्मा घनश्याम गुटैया थाना रूरा कानपुर देहात निवासी पप्पू संखवार ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत की। पप्पू ने बताया कि मूलरूप से इटावा के निवाड़ी भरोसे खुर्द निवासी अखिलेश गौतम ने उनसे मुलाकात की थी। आरोपित ने खुद को लेखपाल बताया था। अखिलेश ने पप्पू से कहा कि कन्या विवाह योजना के तहत वह 10 से 20 साल की लड़कियों को शादी के लिए अनुदान दिला देगा।

पप्पू ने आरोपित से कहा कि उसकी दो बेटियां हैं। इस पर आरोपित ने दोनों को दो-दो लाख रुपये दिलाने की बात कही। इससे पहले उसने फार्म भरवाए और दोनों लड़कियों को रुपये दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद मंगलवार को पप्पू को परिवार समेत लखनऊ लाया। पप्पू और उसके अन्य घरवालों को आरोपित ने सड़क किनारे बैठा दिया और कहा कि दोनों लड़कियों के हस्ताक्षर करवा के आ रहा हूं। इसके बाद वह पप्पू की दोनों बेटियों को औरैया लेकर चला गया।

आरोपित ने अपना फोन भी बंद कर लिया था और लड़कियों के भी मोबाइल ऑफ करवा दिए थे। सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम ने छानबीन की तो उनकी लोकेशन औरैया में मिली। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लड़कियों को उनके परिवारजन के हवाले कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *