गहलोत ने आग में फंसे छह लोगों को बचाने पर दो पुलिस कांस्टेबलों को पदोन्नत करने के दिए निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के विद्याधर नगर के एक भवन में लगी आग में फंसे छह लोगों को बचाने का काम करने वाले दो पुलिस कांस्टेबलों को पदोन्नत करने के निर्देश दिए हैं।
श्री गहलोत ने आग में फंसे छह लोगों को बचाने के पुलिस कॉन्स्टेबल महेश चौधरी एवं अशोक कुमार को पदोन्नत करने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए अपने कर्तव्य की पालना में छह लोगों को सकुशल निकालने के प्रशंसनीय कार्य के लिए दोनों को पदोन्नत कर हैड कॉन्स्टेबल बनाने के निर्देश डीजीपी को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने आग में फंसे छह लोगों को बचाने का शानदार काम किया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में स्थित सिनेस्टार भवन के बेसमेंट में आग लग गई थी।