बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को जीएसएस पर भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन



राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिजली कटौती के विरुद्ध शुक्रवार को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने बताया कि बिजली कटौती के विरोध स्वरूप पूरे राज्य में 29 अप्रैल को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेगी।
डा पूनियां ने कहा कि राज्य में अशोक गहलोत सरकार के बिजली कु-प्रबंधन से अघोषित कटौती के कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और आम जनता त्रस्त है, इसलिए भाजपा ने बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।