23 April, 2025 (Wednesday)

निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का एनएमसी व आई पॉइन्ट ने किया आयोजन

सहरानपुर : कैलाशपुर पूर्व ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य दिलशाद अहमद व डॉ जुल्फान  अहमद के सौजन्य से ऑय पॉइंट ने  एनएमसी (नेशनल मेडिकल कालेज) के तत्वावधान में नेत्र  जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम कैलाशपुर में किया

 जाँच शिवर  सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सफीना तबस्सुम के निर्देशन में किया गया  जिसमे सैकड़ो मरीजो की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें फ्री मेडिसिन भी दी गई और मोतिया बिन्द के रोगियों को आपरेशन की सलाह दी गई, स्टाफ अधीक्षक आई पॉइंट  मुशाहिद अली के नेतृत्व में  सीनियर स्टाफ  कुमारी रजनी,डॉ अज़हर ,डॉ हुरमिस्ट ,डॉ नम्रता , डॉ अनस , डॉ ऋषभ ,डॉ अमान,डॉ सलमानी  ने विशेष सहयोग दिया तथा सैकड़ो रोगियो की सेवा भी की। *डॉ सफीना तबस्सुम फेको एवम लेज़र एक्सपर्ट है साथ ही सीनियर रेजिडेंट शेखुल हिन्द मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर भी रही है इससे पूर्व सी आर पी एफ में भी डिप्टी कमांडेन्ट के ओहदे पर भी रही है साथ ही अजमेर बटालियन की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रही है।*
वही प्रिंसीपल नेशनल मेडिकल कालेज, सहरानपुर व आलमी शोहरत याफ़्ता इंटरनेशनल आवर्ड विनर  डॉ असलम खान ने
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र  जाँच की और 20 मरीज मोतियाबिंद,  के निकले उनको ऑपरेशन सम्बंधित सलाह दी गयी इस नेत्र चिकित्सा  शिविर में ऑपरेशन के योग्य पाए गए नेत्र रोगियों को दवा की व्यवस्था निशुल्क रूप से की गई हैं  इस मौके पर  दिलशाद अहमद,रिजवान अहमद,चाचा ज़रीफ़, शहबान, वाजिद,नौशाद, इमरान,मुद्दसिर,इमरान, राकेश,मो यूसुफ,गुलनाज,शाहरुख, सलमान,शाकिब आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *