25 November, 2024 (Monday)

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा तीसरा बड़ा झटका, अब ये सुपरस्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Ind vs Aus: भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में को ड्रॉ जरूर करा दिया है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। जी हां, भारतीय टीम को शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटों से जूझना पड़ा है और अब चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।

सोमवार 11 जनवरी को सिडनी टेस्ट मैच के बाद पता चला है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि मंगलवार 12 जनवरी को पता चला है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को पेट में खिंचाव (abdominal strain) है और ऐसे में वे ब्रिसबेन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुमराह को तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग के समय चोट लगी थी।

जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में अहमियत को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा, क्योंकि इस मुकाबले के बाद भारत को अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआइ की सूत्रों ने पीटीआइ को बताया, “सिडनी में फील्डिंग करते समय जसप्रीत बुमराह को पेट में दर्द हुआ था। वह ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर होने वाले हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके उपलब्ध होने की उम्मीद है।”

अब उम्मीद है कि दो टेस्ट पहले डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे और 15 जनवरी से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन शामिल होंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा की जगह स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *