फाइनल टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
Ind vs Aus: सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ रहा। ये ड्रॉ मैच भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं था, क्योंकि भारत के पास प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो सौ फीसदी फिट नहीं थे। यही कारण रहा कि मैच खत्म होने के कुछ ही देर इस बात की पुष्टि हो गई कि दो बड़े खिलाड़ियों को चौथे और फाइनल टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ेगा। ये भारत के लिए बड़ा झटका है।
दरअसल, बीसीसीआइ ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि सोमवार को संपन्न हुए तीसरे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट के तीसरे दिन पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा को अपने बाएं अंगूठे में चोट लगी। बाद में वह स्कैन के लिए गए और टेस्ट होने के बाद पता चला कि उनका अंगूठा डिस्लोकेट हो गया है। ये ऑलराउंडर अब भारत लौटने से पहले सिडनी में एक हाथ विशेषज्ञ से परामर्श लेगा और फिर वह अपनी चोट के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने मीडिया रिलीज में ये भी कहा है कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए 15-19 जनवरी को गाबा में आयोजित होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस प्रकार भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि जडेजा टीम को एक ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। वे गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग में अहम खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं।
जडेजा के अलावा दूसरा झटका भारतीय टीम को हनुमा विहारी के रूप में लगा है, क्योंकि उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी है और वे भी चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हर कोई जानता है कि तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में हनुमा विहारी का अहम योगदान रहा है, क्योंकि वे चोट के बावजूद करीब तीन घंटे तक मैदान पर डटे रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाजों का सामना करते रहे थे। इस तरह भारत के लिए ये दोहरा बड़ा झटका है।