साल का पहला खंडग्रास सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को
साल का पहला खंडग्रास सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर लगेगा, जो एक मई को तड़के चार बजकर आठ मिनट तक जारी रहेगा।
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालयलंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने गुरुवार को जैतो में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। सूर्यग्रहण चीली, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका आदि देशों के नागरिक देख पाएंगे।