चिनहट में प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
चिनहट के तिवारीगंज स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में बुधवार भोर भीषण आग लग गई। सूचना पर गोमतीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से पांच दमकल लेकर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब करीब सात घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इंदिरानगर निवासी महेश प्रसाद अग्रवाल और बीडी अग्रवाल की चिनहट के तिवारीगंज में मेघालय टिंबर प्रोडक्ट के नाम से आरा मशीन व प्लाईवुड फैक्टरी है। बुधवार भोर पांच बजे आसपास के लोगों ने प्लाईवुड फैक्टरी से धुआं व आग की लपटें निकलती देख फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी।
इस पर गोमतीनगर फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन कुंवर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ दो दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और फैक्टरी का बिजली कनेक्शन कटवाकर आग बुझानी शुरू की। फैक्टरी में प्लाईवुड का कच्चा माल भरा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर चौक, इंदिरानगर व हजरतगंज फायर स्टेशन से भी एक-एक दमकल मंगाई गई।
फैक्टरी से ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार निकलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस पर भी अग्निशमन कर्मचारी जांबाजी दिखाते हुए फैक्टरी में घुसे और जिस हिस्से तक आग नहीं पहुंची थी, वहां से आनन-फानन प्लाईवुड का कच्चा माल व लकड़ियों का ढेर किसी तरह से बाहर निकालना शुरू किया। वहीं अन्य फायरमैन आग बुझाने में जुटे रहे। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद दिन में 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक अग्निशमन कर्मचारियों ने प्लाईवुड फैक्टरी का करीब आधा माल बाहर सुरक्षित निकालकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।