सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने मामले में कांग्रेस नेता पर प्राथमिकी दर्ज
मध्यप्रदेश के सिवनी की कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवराज राहंगडाले ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की थी कि 12 अप्रैल को खरगोन जिले में हुई घटना के संबंध में राजिक अकील द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट और फोटो डाली गई थी, जिससे धार्मिक उन्माद पैदा होने की संभावना है। शिकायत पर कोतवाली निरीक्षक द्वारा संज्ञान लिया जाकर जांच कराई गई। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजिक अकील के विरूद्ध कल रात अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।