05 April, 2025 (Saturday)

अक्षरधाम मेट्रो पर आत्महत्या कर रही लड़की को सीआईएसएफ ने बचाया

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रही एक लड़की को समय रहते बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह देखा कि एक लड़की प्लेटफॉर्म नंबर दो की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद वहां सीआईएसएफ के जवानों ने स्थानीय सिविल कर्मचारियों की मदद से लड़की के गिरने पर कंबल में पकड़कर उसे बचा लिया।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उस लड़की ने सीआईएसएफ के द्वारा नीचे उतरने के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया और वह कूद गयी। नीचे हालांकि, कंबल लेकर मुस्तैदी से जुटे लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया।
सीआईएसएफ ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं लेकिन वह सुरक्षित है और उसकी जान बच गयी। उन्होंने कहा कि लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *