किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए: ढींडसा



शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता परमिंदर ढींडसा ने गुरुवार को मांग की कि बेमौसम बारिश और भीषण गर्मी के कारण गेहूं की फसल प्रभावित होने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राजय एवं केंद्र सरकार प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस दें।
पूर्व वित्त मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि गेहूं की फसल 30 से 40 फीसदी कम हुई है, जिससे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रभावित ठेके पर खेती करने वाले किसान हुए हैं जिन्हें अन्य खर्चों के अलावा किराया अलग से देना पड़ता है।