01 November, 2024 (Friday)

किसान भाई कृषि मेले का लाभ उठाकर उन्नति खेती कर आय करें दोगुनी- प्रमुख प्रतिनिध

श्रावस्ती।  प्रदेश में किसानों की आय को दो गुना करने के लिए कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों, जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना आदि कृषि आधारित सम्मिलित उद्योग को विकसित कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसानों की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को विकास खंड जमुनहा के लालबहादुर शास्त्री कृषि इंटर कालेज के प्रांगण में भब्य किसान मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध दिनेश चंद्र व खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा जितेंद्र द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मंच का संचालन जिला कृषिरक्षा अधिकारी ने किया। किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा जैसे कि पशु पालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राधा स्वयं सहायता समूह की तरफ से खोया पनीर का स्टाल, पशु पालन विभाग, पम्पिंग सेट आदि के विभिन्न स्टाल लगाए गए थे। गुरुवार को जनपद के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में आच्छादित होने वाली विधान सभा क्षेत्रों के एक विकास खण्ड में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत गोष्ठी प्रदर्शनी, मेला लगाकर किसानों को विभिन्न फसल उत्पादों, उद्यमों आदि के विषय में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों के प्रदर्शन कराते हुए कृषकों को आय बढ़ाने के लिए जानकारी दी जा रही है।

इस जागरूता अभियान में प्रगतिशील किसानों को रोल माॅडल के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं संसोधित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का शिविर लगाकर छूटे हुए किसानों का पंजीकरण भी किया जा रहा है। इस महाभियान में कृषि रसायनो का वितरण, पराली प्रबंधन के विषय में जागरूकता, जैविक खेती तथा प्राकृतिक कृषि पद्धति के विषय में किसानों को  जागरूक किया जा रहा है, पशुओं में होने वाले खुरपका, मुँहपका रोग का टीकाकरण, पशुओं की इयर टैंगिंग, गो आश्रय स्थलों में पराली को चारे के रूप में देने तथा निराश्रित गो आश्रय स्थलों की गायों को परिवारों द्वारा अपनी देखरेख में लेने के लिए पूरी जानकारी दी जा रही है। इस महाभियान में कृषि से संबंधित विभिन्न उद्यम, व्यवसाय एवं समूहों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

इस दौरान जिलाकृषि अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार के मंशानुरूप कृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य किसान भाइयों को जागरूक करने और उन्नत खेती करने तथा सही समय पर पानी, खाद रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर वे अपनी उपज को बेहतर कर अपनी आय दोगुनी कर सकें। कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान अपनी कृषि सम्बन्धी किसी समस्या को लेकर किसी भी समय मुझसे संपर्क कर सकते है, मैं तत्काल आपकी समस्या का निवारण करूंगा। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस खराब मौसम में भी ज्यादा संख्या में किसान भाई मेले में पहुंचे मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ, उन्होंने कहा कि मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आपको कृषि सम्बन्धी उत्तम जानकारी दी गयी तथा मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं जिनकी जानकारी लेते हुए आप लाभ प्राप्त कर सकें तथा अपनी आय दोगुनी कर घर गृहस्थी आराम से चला सकें।

खण्ड विकास अधिकारी  ने अपने सम्बोधन में कहा की सीमा पर जवान और देश मे किसान असल मे देश के यही सच्चे सपूत हैं, किसान भाई खुशहाल होंगे तभी चहुंमुखी विकास सम्भव होगा। उन्होंने किसान भाइयों  से कहा कि पुराने जमाने की खेती को त्याग कर उन्नत खेती करना लाभप्रद होगा तभी फसलों की उपज बेहतर होगी और आय में वृद्धि होगी। मेले में कई किसानों को उन्नति खेती करने के लिए समानित किया गया तथा 10 किसानों को  दवा छिड़कने की मशीन मुफ्त वितरित की गयी। इस मौके पर कमलेश मिश्रा, फत्तेपुर बनगई के प्रधान प्रतिनिध गुलाब सिंह, भवानी सिंह, कृषि विभाग से महेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष यूपी ए0 मिनि0 एसो0, एडीओ एजी0 रामनरेश वर्मा, प्रीतम पटेल, जीतेन्द्र निरंजन सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *