27 November, 2024 (Wednesday)

फर्जी पैरामेडिकल कालेज का खुलासा, 400 छात्रों का भविष्य अंधेरे में एनएम के नियुक्ति दौरान फर्जी सर्टिफिकेट का हुआ खुलासा

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप संचालित हो रहे पैरामेडिकल कालेज द्वारा फर्जी मार्कशीट जारी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।नतीजतन लगभग चार सौ छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता दिख रहा है। फर्जी मार्कशीट और पैरामेडिकल कालेज का फर्जीवाड़ा उस समय प्रकाश मे आया जब एएनएम की नियुक्ति के दरम्यान एक छात्रा द्वारा संलग्न किये गये प्रमाण पत्रों की हुई जांच मे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद छात्रों ने कालेज संचालख के विरुद्ध कार्यवाही के साथ साथ सभी छात्रों के फीस के वापसी के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं ।
 *प्रसाशन के नाक के नीचे चल रहा था पैरामेडिकल कालेज*
फर्जीवाड़े की शिकार  हुई पिपरा बाजार निवासी छात्रा मुन्नी ने बताया कि हाटा नगरपालिका क्षेत्र के पगरा स्थित एनएच – 28 के किनारे  वर्ष 2018 से जननी पैरामेडिकल नर्सिंग साइंस इंस्टीट्यूट एण्ड जननी हॉस्पिटल नाम से संचालित हो रहा था। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक पवन केडिया ने किया था। छात्रा के मुताबिक कालेज में एमबीबीएस, बीएएमएस, जीएनएम, डीडीएलटी, एमएससी नर्सिंग जैसे लगभग 30 कोर्स की पढ़ाई कराने का विधिवत प्रचार प्रसार भी कराया गया । सभी कोर्स एक साल से साढ़े पाँच तक के थे । छात्रो ने सवालिया अंदाज मे कहा कि विधायक द्वारा किया गया उद्घाटन और सभी अधिकारियों के नजरो के सामने चार वर्षों से संचालित हो रहे फर्जी कालेज पर किसी अधिकारी की कोई नजर क्यो नही पड़ी?
 *संचालक पुलिस की मदद से फसाने की दे रहा धमकी*
ममता ने बताया कि संचालक हमारे ही दोस्तो को पुलिस की मदद से झूठे केस में फंसाने की धमकियां दिला रहा है। छात्रो ने कहा कि हम लोग कर्ज लेकर किसी तरह अपनी पढ़ाई पूरी किये ताकि अपने परिवार का सहारा बन सके।  लेकिन इस तरह के फर्जीवाड़े ने हमारे सपनो और परिवार की उम्मीदें तोड़ दिया । पढ़ाई के कामो के साथ संचालक छात्रों से कालेज के निर्माण में हो रहे कार्यों को भी कराया करता था पर हम सबको यह उम्मीद न थी कि यही संस्थान हमारे सपनो की कब्र बन जाएगी। अब कोई हमारी सुनता ही नही । केवल इतनी ही विनती हैं कि हमारे घरवालो की मेहनत की कमाई लौटा दे और फिर किसी के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो।
 *चार साल पहले क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने किया था उद्घाटन।*
भाजपा विधायक पवन केडिया से जब इस मामले पर फोन से बात की गई तो उन्होंने संचालक से कोई परिचय न होने की बात कही ।  कहा मैं जनप्रतिनिधि हु उन्होंने बुलाया होगा तो हम उनके उद्घाटन में चले गए होंगे । मुझे पहले उसके बारे बिल्कुल भी पता नही था । हमसे छात्रों ने जब मुलाकात कर अपनी बात बताई तो हमने उनके लिए कोतवाल हाटा से बात कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।
 *Sdm ने 21 जनवरी तक जाच करने की बात कही।*
फर्जीवाड़े के शिकार बच्चों ने उपजिलाधिकारी हाटा पुर्ण बोरा से मुलाकात कर शिकायत की। इस पर चुनावी व्यस्तता की दुहाई देते  उपजिलाधिकारी ने 21 जनवरी तक निष्पक्ष जांच करा कर जिलाधिकारी और मुख्यचिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट देने का आश्वासन छात्रो को दिया है। उन्होने छात्रो को आश्वास्त किया कि दोषी किसी कीमत पर बक्से नही जायेगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *